नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर को भारत देगा 2.33 करोड़ रुपए, सीमा विवाद के बावजूद सरकार ने लिया फैसला

  • नेपाल से जारी सीमा विवाद के बावजूद भारत सरकार ने पशुपतिनाथ मंदिर को 2.33 करोड़ रुपए देने का फैसला किया है.
  • इन पैसों से मंदिर परिसर में स्वच्छता केंद्र का निर्माण करवाया जाएगा, ‘नेपाल-भारत मैत्री विकास साझेदारी’ के तहत ये विकास योजना है. 
  • पशुपतिनाथ मंदिर में स्वच्छता निर्माण के लिए नेपाल का संघीय मंत्रालय, भारतीय दूतावास व प्रशासन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए.
  • भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के मुताबिक भारत ने 3.72 करोड़ नेपाली रुपए (2.33 करोड़ भारतीय रुपए) की आर्थिक मदद पर प्रतिबद्धता जताई.
  • बता दें कि नेपाल ने देश का नया नक्शा जारी किया है, उसमें उसने उत्तराखंड के लिपुलेख, कालापानी व लिमपियाधुरा को अपना बताया है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना से देश बेहाल, पिछले 24 घंटे में हुई रिकॉर्ड 2003 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 3.50 लाख पार