कोरोना से देश बेहाल, पिछले 24 घंटे में हुई रिकॉर्ड 2003 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 3.50 लाख पार

  • देश में कोरोना संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है, पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 2003 लोगों की मौत हुई, अब तक 11,903 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस दौरान 10,974 नए केस मिले, कुल केसों की संख्या 3,54,065 हो गई है, 1,86,935 मरीज ठीक हो चुके हैं.
  • महाराष्ट्र में हालात लगातार खराब हो रहे हैं, 16 जून को वहां 2,701 नए केस सामने आए हैं, राज्य में संक्रमितों की संख्या 1.10 लाख पार हो गई है.
  • दिल्ली में 1,859, तमिलनाडु में 1,515, हरियाणा में 550,  गुजरात में 524, यूपी में 507 व पश्चिम बंगाल में 415  नए मामले दर्ज किए गए.
  • केंद्र सरकार के आदेश के बाद दिल्ली में अब हर दिन 17 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा, अभी तक 6-7 हजार टेस्ट ही हो रहे थे.
     यह भी पढ़ें - LAC सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, चीन के 43 जवानों के मारे जाने की आशंका