LAC सीमा पर हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद, चीन के 43 जवानों के मारे जाने की आशंका

  • पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच बड़ी आपसी झड़प हो गई, इसमें दोनों ही देशों के सैनिक मारे गए हैं.
  • सरकारी सूत्रों के मुताबिक गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में भारत के कम से कम 20 जवान शहीद हो गए, चीन के 43 सैनिक हताहत हुए.
  • सेना द्वारा जारी बयान में कहा गया कि जान गंवाने वाले में 20 में से 17 सैनिक विवाद वाले स्थान पर शून्य से नीचे तापमान पर ड्यूटी कर रहे थे.
  • न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक LAC पर चीनी हेलिकॉप्टरों का आना जाना बढ़ गया है, वह हताहत सैनिकों के शव को ले जा रहे हैं.
  • संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तनातनी पर आपत्ति जताते हुए कहा, हम हिंसा और मौत की रिपोर्ट को लेकर चिंति हैं.
     यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्रियों की बैठक में बोले पीएम मोदी, कोरोना को जितना रोक पाएंगे उतनी ही अर्थव्यवस्था खुलेगी