मुख्यमंत्रियों की बैठक में बोले पीएम मोदी, कोरोना को जितना रोक पाएंगे उतनी ही अर्थव्यवस्था खुलेगी

  • देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में इससे कैसे निपटा जाए इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों से बात की। 
  • पीएम मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग से बात करते हुए कहा हम कोरोना को जितना रोक पाएंगे, उतनी ही अर्थव्यवस्था खुलेगी। 
  • उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हजारों लोग विदेशों से भारत लौटे हैं और लाखों प्रवासी मजदूर अपने घर पहुंचे हैं। यातायात के भी सभी साधन खुल गए हैं। 
  • पीएम ने कहा भारत में कोविड-19 का असर दूसरे देशों की तुलना में कम है। देश में रिकवरी रेट 50 फीसदी से ऊपर हो गया है। यहां कोरोना से मौतें भी कम हुई हैं। 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह भारत में कोरोना से निपटने और अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए मुख्यमंत्रियों के सुझाव जानने के लिए उत्सुक हैं।
यह भी पढ़ें: राजस्थान राज्यसभा चुनाव: भाजपा के विधायक भी हुए 'पॉलिटिकल क्वारंटीन', बताया एक महीने पुराना फैसला