भाजपा कार्यकर्ता ने बनाया सोशल डिस्टेंसिंग का मज़ाक, ATM हैकर के साथ मनाया जन्मदिन

  • देश में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है लेकिन लोग इसका मज़ाक बना रहे हैं, ऐसा ही एक मामला कानपुर से है.
  • भाजपा कार्यकर्ता ने अपने बर्थडे मनाने के लिए काफी भीड़ इकट्ठा की, इसके बाद पार्टी की फोटो सोशल मीडिया पर खुलेआम शेयर कर रहा है.
  • गुड्डू की बर्थडे पार्टी में में अंतर राज्य गिरोह का ATM हैकर आशु समेत काफी लोग मौजूद थे, कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता नहीं दिखा.
  • आश्चर्यजनक बात यह है कि पार्टी वाली स्थान और सड़क पुलिस स्टेशन से थोड़ी दूर पर ही थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी.
  • फोटो वायरल होने के बाद लोगों ने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है.

    यह भी पढ़ें- यूपी में तय समय पर ही कराए जाएंगे पंचायत के चुनाव, मंत्री ने दिए संकेत