यदि महाराष्ट्र सरकार सौतेली मां बनकर भी सहारा देता तो वापस नहीं आते श्रमिक: योगी सरकार
प्रवासी श्रमिकों के पलायन को लेकर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला है.
मुख्यमंत्री योगी के ऑफिस ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि , यदि महाराष्ट्र सरकार ने सौतेली मां बनकर भी सहारा दिया होता तो यूपी के लोगों को वापस नहीं आना पड़ता.
योगी सरकार का कहना है कि एक भूखा बच्चा अपनी मां को खोजता है, अपने घर पहुंच रहे सभी बहनों-भाइयों का प्रदेश में पूरा ख्याल रखा जाएगा.
महाराष्ट्र सरकार की चिंता को योगी सरकार ने नाटक करार दिया है, साथ ही कामगारों को आश्वस्त किया कि अपनी कर्मभूमि छोड़कर आ रहे लोगों का पूरा ख्याल रखा जाएगा.
सीएम ऑफिस ने ट्वीट कर उद्धव सरकार पर श्रमिकों को धोखा देने का आरोप मढ़ा. कहा कि, इस अमानवीय व्यवहार के लिए मानवता उद्धव ठाकरे को कभी माफ नहीं करेगी.