मज़दूरों के साथ हो रहा जानवरों जैसा व्यवहार, दुर्दशा के लिए केंद्र सरकार और कांग्रेस जिम्मेदार: मायावती

  • बसपा प्रमुख मायावती ने प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा के लिए भाजपा की केंद्र सरकार और विपक्षी दल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है.
  • पत्रकारों से बातचीत के दौरान मायावती ने कहा कि श्रमिकों की मदद करने के बजाय दोनों दल घिनौनी राजनीति करने में व्यस्त हैं.
  • मायावती के अनुसार भाजपा सरकार और कांग्रेस की अनदेखी की वजह से श्रमिक सड़कों पर पैदल चलने के लिए मजबूर हैं.
  • उन्होंने बताया कि श्रमिक सैकड़ों किलोमीटर भूखे प्यासे पैदल चलने को मजबूर हैं, उनके साथ जानवरों जैसा व्यवहार किया जा रहा है.
  • बसपा सुप्रीमो ने दावा किया कि उन्होंने हमेशा मजदूरों के भले के लिए काम किया, उनको भत्ते के बजाय रोजगार दिया है.

    यह भी पढ़ें-  योगी सरकार के फैसले पर भड़के अखिलेश, कहा- अस्पतालों की दुर्दशा छिपाने के लिए पाबंदी