ट्रेन में भूख-प्यास से तड़पकर प्रवासी श्रमिक ने तोड़ा दम, 62 घंटों तक नहीं मिला था खाना और पानी

  • मुंबई से वाराणसी जा रही ट्रेन में एक जौनपुर के यात्री की मौत ने सरकार और प्रशासन के दावों की पोल खोल दी है.
  • बीते दिन वाराणसी कैंट स्टेशन पर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
  • परिजनों ने आरोप लगाया कि ट्रेन में खाने-पीने की कुव्यवस्था से मौत हुई है, पूरी यात्रा के दौरान उसे खाने के लिए कुछ नहीं मिला था.
  • उनका कहना है कि तबियत पहले से ही खराब चल रही थी, लगातार ट्रेन लेट होने से घरबाहट बढ़ती गई.
  • 46 वर्षीय जोखन यादव ह्रदय रोग से पीड़ित थे, रेलवे प्रशासन का कहना है कि उनकी मौत बीमारी से हुई है.

    यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने मजदूरों के साथ शेयर किया वीडियो, मायावती ने कहा, नाटक ज्यादा, हमदर्दी कम