राहुल गांधी ने मजदूरों के साथ शेयर किया वीडियो, मायावती ने कहा, नाटक ज्यादा, हमदर्दी कम

  • यूपी की पूर्व सीएम व बसपा प्रमुख मायावती इन दिनों कांग्रेस पर लगातार हमला कर रही हैं, इसबार उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लिया है.
  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को मजदूरों के साथ बातचीत का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह मजदूरों से बात करके उनकी मदद कर रहे हैं.
  • मायावती ने राहुल का बगैर नाम लिए लिखा, कांग्रेसी नेता द्वारा दिखाया जा रहा वीडियो हमदर्दी वाला कम व नाटक ज्यादा लगता है.
  • आगे लिखा, कांग्रेस अगर लॉकडाउन त्रासदी के शिकार लोगों की वास्तविक मदद करती, उनका दुख दर्द बांटती तो ज्यादा बेहतर होता.
  • आगे उन्होंने लिखा, करोड़ो प्रवासियों की जो दुर्दशा हो रही है उसकी असली जिम्मेदार कांग्रेस है, अगर गांव में व्यवस्था की होती तो लोग बाहर ही न जाते.
     यह भी पढ़ें - भत्ते के लिए प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों पर सरकार सख्त, 6 माह तक यूपी में हड़ताल पर प्रतिबंध