गुजरात को कोरोना से करना होगा सामने का युद्ध, ‘मैं भी कोरोना वॉरियर’ अभीयान की हुई शुरुआत

  • गुजरात मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने प्रदेशवासियों को संदेश दिया कि कोरोना से सीधी जंग करनी होगी।
  • इसी क्रम में सीएम विजय रुपाणी ने प्रदेश में गुरुवार को ‘मैं भी कोरोना वॉरियर’ अभियान की शुरुआत की।
  • सीएम ने कहा कि अभी तक हम सभी अपने घरों में बंद थे लेकिन अब हमें बाहर निकरकर कोरोना से लड़ना है।
  • अभियान एक सप्ताह (21 मई से 27 मई) तक चलेगा, इसके तहत लिए गए संकल्प का सबको पालन करना होगा।  
  • गुरुवार को सीएम रुपाणी ने अपने ट्वीटर अकाउंट से ‘मैं भी कोरोना वॉरियर’ अभियान का राज्यव्यापी आरंभ किया।
यह भी पढ़ें: धमन वेंटिलेटर को लेकर सीनियर डॉक्टर के पत्र ने मचाई खलबली, कांग्रेस ने उठाए सवाल