कोरोना संकट के बीच सोनिया ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक, सपा-बसपा-आप रहेंगी दूर

  • देश में कोरोना संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है, ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगी.
  • बताया जा रहा इस बैठक में प्रवासी मजदूरों की स्थिति, मौजूदा संकट से निपटने व सरकार के आर्थिक पैकेज को लेकर चर्चा होगी.
  • इस बैठक में 17 राजनीतिक दलों के शामिल होने की संभावना है, सपा, बसपा व आम आदमी पार्टी ने बैठक में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है.
  • सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी विपक्षी दलों के साथ प्रवासियों के खाते में 7,500 रुपए की एक किस्त भेजने का मुद्दा उठा सकते हैं.
  • लॉकडाउन के शुरुआती दिनों में सभी दल सरकार के साथ खड़े थे लेकिन मजदूरों की बदहाली देखकर ज्यादातर दलों ने सरकारी नीतियों पर सवाल उठाया.
     यह भी पढ़ें - शिया-सुन्नी वक्फ बोर्ड की जांच कराएगी योगी सरकार, बोर्ड अब सरकार के अधीन