धमन वेंटिलेटर को लेकर सीनियर डॉक्टर के पत्र ने मचाई खलबली, कांग्रेस ने उठाए सवाल

  • धमन वेंटिलेटर को लेकर राजनीति गरमा गई है, कांग्रेस ने गुजरात सरकार पर लोगों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है।
  • वहीं, आरोग्य सचिव ने कहा कि वेंटिलेटर में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं और महामारी के समय में वेंटिलेटर देना देशभक्ति कहा है।
  • इस बीच अहमदाबाद सिविल अस्पताल के सीनियर डॉक्टर के पत्र लिख 100 हाई एंड वेंटिलेटर की मांग करने पर खलबली मचा गई है।
  • अपने पत्र में सीनियर डॉक्टर ने यह भी साफ लिखा है कि धमन-1 वेंटिलेटर कोविड-19 के मरीजों के लिए सही नतीजे नहीं दे रहे हैं।
  • इस पत्र के आने के बाद कांग्रेस ने वेंटिलेटर को फर्जी बताते हुए कहा कि ये सिर्फ एक ऑक्सीजन मशीन है न कि वेंटिलेटर है।
यह भी पढ़ें: गुजरात में मेरी सरकार आते ही हटेगी शराबबंदी- शंकर सिंह वाघेला