कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पार्टी से निलंबित, पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर हुई कार्रवाई

  • भाजपा सरकार की सराहना कर अपने ही पार्टी के खिलाफ बयान देने वाली कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है.
  • बस विवाद को लेकर कांग्रेस और योगी सरकार के बीच चल रहे घमासान में रायबरेली के सदर से विधायक ने कांग्रेस विरोधी बयान दिया था.
  • प्रियंका पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए विधायक ने कई सवाल खड़े किए थे, इससे पहले भी कई बार उनपर अनुशासनहीनता का आरोप लगा है.
  • कांग्रेस ने विधायक अदिति सिंह के कृत्यों को गंभीरता से लेते हुए पार्टी की महिला विंग के महासचिव पद से निलंबित कर दिया गया है.
  • राष्ट्रीय सचिव केएल शर्मा ने बताया कि उनके खिलाफ पहले भी नोटिस जारी किया गया था लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया था, कांग्रेस ने विधायक पद से अयोग्य घोषित करने का भी अनुरोध किया है.

    यह भी पढ़ेंं- बस विवाद पर योगी के पाले में खड़ी हुई कांग्रेस की बागी विधायक, पार्टी को घेरते हुए बोली- कैसा क्रूर मजाक