गुजरात में मेरी सरकार आते ही हटेगी शराबबंदी- शंकर सिंह वाघेला

  • एनसीपी नेता और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला का कहना है कि गुजरात में शराबबंदी एक नाटक है। 
  • वाघेला ने कहा राज्य के चार करोड़ लोग ऐसा चाहते हैं कि ऐसी शराबबंदी की ढोंगी नीति बदलनी चाहिए।
  • पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यदि उनकी सरकार सत्ता में आती है, तो वे राज्य से शराबबंदी हटा दी जाएगी।
  • एनसीपी नेता ने कहा कि मैं सत्ता में आकर सबसे पहला काम शराबबंदी की इस ढोंगी नीति को हटाने का करुंगा।
  • मेरी सरकार 100 दिनों में ही कानून बना देगी, लोगों को शराब के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं- वाघेला।
यह भी पढ़ें: नकली वेंटीलेटर पर गुजरात सरकार ने दी सफाई, कहा- हर मापदंड के मुताबिक हुआ है तैयार