भाजपा के सुर में मायावती का कांग्रेस पर हमला, कहा- बसों के बजाय ट्रेनों से भेजने में करें मदद

  • यूपी में प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने को लेकर सियासत बढ़ती ही जा रही है, कांग्रेस और योगी सरकार के बीच चल रहे घमासान में मायावती में भी शामिल हो गई हैंं.
  • मायावती ने ट्वीट कर इस सियासी घमासान को घिनौना और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया, उन्होंने अंदेशा लगाया कि कहीं दोनों पार्टी आरोप लगाकर जनता का ध्यान से त्रासदी से तो हटाना नहीं चाहती है.
  • मायावती ने कांग्रेस को सलाह दिया कि बसों से ही घर भेजने पर अड़ने की बजाए, कांग्रेस को ट्रेनों से श्रमिकों को उनके घर भेजने में मदद करनी चाहिये, यही ज्यादा उचित व सही होगा.
  • बसपा प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी अपने सामर्थ के अनुसार लोगों की मदद कर रही है, मदद करने के नाम पर भाजपा और कांग्रेस की तरह घिनौनी राजनीति नहीं कर रही है.
  • अंत में मायावती ने यह भी सलाह दिया कि कांग्रेस यदि बस ही लगवाना चाहती है तो उन्हें यह बसें कांग्रेस शाषित राज्यों में लगावाना चाहिए.

    यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के बीच सड़क दुर्घटनाएं जारी, इटावा में ट्रक से कुचलकर 6 किसानों की दर्दनाक मौत