थम नहीं रही कोरोना की गति, 24 घंटे में सामने आए रिकॉर्ड 5611 नए केस, 140 मौत

  • भारत में कोरोना संकट लगातार गंभीर होता चला जा रहा है, पिछले 24 घंटे में 5,611 केस सामने आने से संक्रमितों की संख्या 1,06,750 हो गई है.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 140 लोगों की मौत हुई है जिससे कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3303 हो गई है.
  • महाराष्ट्र कोरोना संक्रमण से बुरी तरह से पीड़ित है, वहां संक्रमितों का आंकड़ा 37 हजार के पार हो गया है, मुंबई में 23 हजार से ज्यादा केस हैं.
  • दिल्ली, गुजरात और तमिलाडु में भी कोरोना संक्रमितों की तादाद 10 हजार के आकंड़े को पार कर गई है, अहमदाबाद बुरी तरह से पीड़ित है.
  • लॉकडाउन 4.0 के लिए गृह मंत्रालय की गाइडलाइन के बाद राज्यों ने भी गाइडलाइन जारी करके छूट दी है, कहीं कहीं जाम की स्थिति हो गई है.
     यह भी पढ़ें - तेलंगाना : केंद्र सरकार पर भड़के सीएम चंद्रशेखर राव, प्रोत्साहन पैकेज को बताया मज़ाक