अस्पताल में भर्ती मरीज की लाश बस स्टैंड पर मिली, जिग्नेश ने BJP सरकार पर लगाया गंभीर आरोप

  • कोरोना संकट के बीच गुजरात मॉडल भी फेल हो चुका है, इसी बीच अहमदाबाद के सिविल अस्पताल से लापरवाही का मामला सामने आया है.
  • अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में 10 मई को कोरोना मरीज भर्ती किया गया जिसकी लाश 15 मई को 10 किमी दूर एक बस स्टैंड पर मिली है.
  • अस्पताल की इस लापरवाही पर विधायक जिग्नेश मेवानी बिफर गए, उन्होंने कहा, प्रदेश में कोरोना के मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है.
  • उन्होंने कहा, देश में अपनी छवि को चमकाने के लिए गुजरात सरकार ने कोरोना टेस्ट को भी कम कर दिया है, लोग जुगाड़ लगाकर टेस्ट करवा रहे हैं.
  • जिग्नेश ने कहा, गुजरात मॉडल पूरी तरह से एक्सपोज हो गया है, सरकार हेडलाइन मैनेज करने में जुटी है, सीएम रूपाणी को इस्तीफा देना चाहिए.
     यह भी पढ़ें - सीतारमण ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, कहा- ये समय मजदूरों से बात करके राजनीति करने का नहीं