कोरोना : क्या 2021 में होगा हरिद्वार कुंभ मेला? इसी सवाल के साथ रावत सरकार ने शुरु की तैयारी

  • वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच अगले साल होने वाले तमाम बड़े आयोजनों को लेकर सवाल और तैयारी शुरु हो गई है.
  • जनवरी 2021 में हरिद्वार में कुंभ मेला आयोजित होना है, जिसमें लाखों लोग आएंगे, सरकार ने तैयारी तो शुरु कर दी है लेकिन असमंजस बरकरार है.
  • नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा और उत्तराखंड सरकार ने बैठक करके हरिद्वार महाकुंभ के आयोजनों और इससे संबंधित तैयारियों पर चर्चा की.
  • द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक हरिद्वार कुंभ में 16 हजार सामुदायिक टॉयलेट और 20 हजार सामुदायिक मूत्रालय बनाया जाना तय हुआ.
  • कचरा नियंत्रण, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई, कहा जा रहा कि अब लगातार बैठक होगी जिससे आयोजन पर फैसला लिया जा सके.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : डॉक्टरों पर भारी पड़ रहा संक्रमण, दिल्ली में 50 और स्वास्थ्यकर्मी चपेट में