कोरोना संकट : लॉकडाउन के बाद चलेंगी यात्री ट्रेनें? आज की बैठक में हो सकता है फैसला 

  • 3 मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण भी समाप्त हो रहा है ऐसे में सबकी निगाह रेलवे पर टिकी हुई है कि क्या ट्रेनों का संचालन होगा?
  • रेल मंत्रालय व केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की बुधवार को बैठक होगी, इस बैठक में यात्री ट्रेनों को लेकर मंत्रणा की जाएगी.
  • इस समय हर दिन 1,500 से ज्यादा केस आ रहे ऐसे में कम ही संभावना नजर आती है कि यात्री ट्रेनों को शुरु करने का फैसला लिया जाए.
  • कई राज्यों ने प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए स्पेशल ट्रेने चलाने की मांग की है केंद्र सरकार इस पर विचार कर सकती है.
  • विशेषज्ञों ने सलाह दी कि जब भी ट्रेनों को चलाया जाए उसमें AC कोच न हो जिससे संक्रमण का खतरा न रहे, रेड जोन में ट्रेन बिल्कुल भी न चलाएं.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : अगले महीने से भारत में बनेंगे टेस्ट किट, 31 मई से हर दिन होगी 1 लाख जांच