कोरोना संकट : अगले महीने से भारत में बनेंगे टेस्ट किट, 31 मई से हर दिन होगी 1 लाख जांच

  • देश में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में विपक्ष लगातार जोर दे रहा कि टेस्ट बढ़ाए जाने से ही बीमारी काबू में आएगी.
  • चीन से खराब किट आने के बाद भारत ने फैसला किया है कि अब देश में कोरोना टेस्ट किट बनाई जाए और ज्यादा लोगों की जांच की जाए.
  • स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि 31 मार्च तक RT-PCR और एंटीबॉडी टेस्ट किट भारत में ही तैयार होने लगेगी, ICMR के परमिशन की जरूरत है.
  • चीन द्वारा भेजी गई खराब किट को लेकर ICMR ने कहा, वापस हो चुकी किट का भुगतान भारत नहीं करेगा, सरकार को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
  • हर्षवर्धन ने बताया कि 80 जिलों में पिछले 7 दिनों से एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है, 47 जिलों में 14 दिन से कोई केस सामने नहीं आया.
     यह भी पढ़ें - सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को सलाह, लॉकडाउन के वक्त अपनाए ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना