सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को सलाह, लॉकडाउन के वक्त अपनाए ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना

  • लॉकडाउन की वजह से गरीबों के खाने की दिक्कत को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को ‘एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड’ योजना पर ध्यान देने को कहा.
  • केंद्र इस योजना को जून से शुरु करने वाली थी लेकिन हालात को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इसकी जल्द संभावनाओं पर ध्यान देने को कहा.
  • वकील रीपक कंसल ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से अलग-अलग स्थानों पर फंसे कामगारों के लिए ये योजना शुरु करने की अपील की थी.
  • कंसल ने दावा किया कि राज्य अपने नागरिकों और मतदाताओं को प्राथमिकता दे रहे हैं, वे प्रवासी मजदूरों को योजना का लाभ नहीं दे रहे.
  • बता दें कि लॉकडाउन के दौरान तमाम राज्यों में बड़ी संख्या में मजदूर बेरोजगार हो गए हैं और उनके सामने खाने की समस्या हो गई है.
     यह भी पढ़ें - लॉकडाउन : कर्नाटक के भाजपा मंत्री बोले, आबकारी विभाग का खजाना खाली, सैलरी के लिए भी पैसे नहीं