लॉकडाउन : कर्नाटक के भाजपा मंत्री बोले, आबकारी विभाग का खजाना खाली, सैलरी के लिए भी पैसे नहीं

  • कोरोना के खतरे को कम करने के लिए किए गए लॉकडाउन ने आर्थिक चुनौतियों को बढ़ा दिया है, लोगों की नौकरियां लगातार जा रही हैं.
  • कर्नाटक के आबकारी विभाग की हालत ये हो गई है कि अपने ही कर्मचारी को सैलरी देने के लिए पैसे नहीं है, स्थिति नाजुक बनी हुई है.
  • आबकारी मंत्री एच नागेश ने कहा, 25 मार्च से ही शराब की बिक्री बंद है, ऐसे में हर महीने कर्नाटक सरकार को 1800 करोड़ रुपए का नुकसान हो रहा.
  • नागेश ने कहा, मैने सीएम येदियुरप्पा को इसकी जानकारी दे दी है, उनसे कहा है कि 3 मई के बाद छूट देनी चाहिए वरना हालत बदतर होंगे.
  • सोमवार को पीएम के साथ बैठक में येदियुरप्पा ने कहा, शराब की दुकाने अभी नहीं खोली जाएगी, 3 मई के बाद की स्थिति पर निर्णय लेंगे.
     यह भी पढ़ें - डिफॉल्टर्स पर मेहरबान रिजर्व बैंक, मेहुल चौकसी समेत 50 उद्योगपतियों का 68,607 करोड़ माफ