डिफॉल्टर्स पर मेहरबान रिजर्व बैंक, मेहुल चौकसी समेत 50 उद्योगपतियों का 68,607 करोड़ माफ

  • भारतीय बैंको ने पीएनबी घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी समेत 50 टॉप विलफुल डिफॉल्टर्स के 68,607 करोड़ रुपए के लोन को बट्टा खाते में डाल दिया है.
  • RTI कार्यकर्ता साकेत गोखले द्वारा डिफॉल्टरों के 16 फरवरी तक लोन का विवरण मांगा था, जिसके बाद RBI ने  ये जानकारी दी है.
  • RBI ने बताया कि 68,607 करोड़ में बकाया व तकनीकी तरीके से लिखित राशि शामिल है, 30 सितंबर 2019 तक माफ किया गया है.
  • बकायादारों में मेहुल द्वारा नियंत्रित गीतांजलि जेम्स लिमिटेड व सहयोगी कंपनियां सबसे ऊपर है, इन कंपनियों पर 8,100 करोड़ रुपए बकाया है.
  • इसके बाद संदीप झुनझुनवाला की REI का 4,314 करोड़ बकाया है, इसी लिस्ट में हीरा कारोबारी जतिन मेहता की विन्सम डायमंड्स का नाम है.
     यह भी पढ़ें - कोरोना संकट : देश में संक्रमितों की संख्या 29 हजार पार, अब तक 934 लोगों की मौत