कोरोना संकट : देश में संक्रमितों की संख्या 29 हजार पार, अब तक 934 लोगों की मौत

  • देश में कोरोना का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 29,435 हो गई है, 934 लोगों की मौत हुई है.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक 6,868 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, देश में 21,632 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.
  • महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है वहां संक्रमितों की संख्या 8 हजार के आंकड़े को पार कर गई, वहां 350 लोगों से मौत हुई है.
  • महाराष्ट्र के बाद गुजरात, दिल्ली, राजस्थान और मध्य प्रदेश में ज्यादा संक्रमित हैं, इन सभी राज्यों में संख्या 2 हजार के पार पहुंच चुकी है.
  • 3 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को लेकर कहा जा रहा कि राज्यों के ग्रीन जोन वाले जिलों में छूट मिल सकती है, रेड जोन में लॉकडाउन जारी रहेगा.
     यह भी पढ़ें - कोरोना से निपटने के लिए दी गई राशि को भाजपा विधायक ने वापस मांगा, प्रशासन पर लगाया आरोप