पालघर की घटना पर फूटा कुमार विश्वास का गुस्सा, बोले- महाराष्ट्र सरकार के माथे पर कलंक

  • पालघर में साधुओं की लिंचिंग पर लोग सोशल मीडिया पर अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं, इसी क्रम में कुमार विश्वास ने भी गुस्सा जाहिर किया है.
  • आप के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा कि, 'महाराष्ट्र शासन के माथे पर कलंक है पालघर की लोमहर्षक घटना.'
  • कुमार ने आगे लिखा, 'छत्रपति शिवाजी की धरा पर मित्रता-शत्रुता से उपर उठ चुके साधुओं को अगर उन्मादी जाहिल भीड़ मार दें तो यह उस ऐतिहासिक परम्परा पर धब्बा है.'
  • यह लिखते हुए, 'उस ऐतिहासिक परम्परा पर धब्बा है जिसमें शत्रुपक्ष की महिलाओं तक को आदर दिया जाता है', विश्वास ने सख्त कार्रवाई की मांग की.
  • कुमार विश्वास के साथ कई अन्य हस्तियों ने भीड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, वहीं साक्षी महाराज ने भी राज्य सरकार को चेतावनी दी है.

    यह भी पढ़ें- यूपी : सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का एम्स में निधन, काफी समय से थे बीमार