यूपी : सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता का एम्स में निधन, काफी समय से थे बीमार

  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का सोमवार को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया, वह 89 साल के थे.
  • आनंद सिंह को लीवर और किडनी की समस्या होने के बाद 13 मार्च को एम्स में भर्ती करवाया गया था जहां वह वेंटिलेटर पर थे.
  • अस्पताल के गेस्ट्रों विभाग के डॉ. विनीत आहूजा की टीम उनका इलाज कर रही थी, रविवार को आनंद सिंह का डायलिसिस भी कराया गया था.
  • डिहाइड्रेशन व लो बीपी की समस्या होने पर उन्हें 9 फरवरी को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में भर्ती करवाया गया था, उसके बाद एम्स लाया गया.
  • सूत्रों के मुताबिक पिता के देहांत की खबर मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
     यह भी पढ़ें - कोरोना : देशभर में संक्रमितों की संख्या 17 हजार पार, अबतक गई 543 लोगों की जान