पालघर मॉब लिंचिंग: चोर-डाकू होने के शक पर की गई थी हत्या, धर्म का एंगल नहीं

  • महाराष्ट्र के पालघर में साधुओं के साथ हुई मॉब लिंचिंग के मामलो को लेकर बीजेपी उद्धव सरकार पर हमलावर है।
  • पुलिस ने  कहा कि ग्रामीणों ने चोर समझकर दो साधु सहित तीन लोगों की हत्या की थी, धर्म का कोई वासता नहीं। 
  • जिस जिले में यह घटना हुई वहां चोरों के घूमने की अफवाह थी, जिस कारण लॉकडाउन में ग्रामीण पहरेदारी करते हैं।  
  • 16-17 अप्रैल के दौरान रात को दो साधु और उनके ड्राइवर को चोर होने के शक के आधार पर मारा गया- पुलिस।
  • वहीं महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने भी पुलिस के आधार को सही बताते हुए इसे धर्म के रंग में न रंगने को कहा।  
यह भी  पढ़ें: पालघर मॉब लिंचिंग पर बोले गृहमंत्री देशमुख, दूसरे धर्म के नहीं थे हमलावर, किसी को नहीं बख्शा जाएगा