कोरोना : देशभर में संक्रमितों की संख्या 17 हजार पार, अबतक गई 543 लोगों की जान

  • देश में कोरोना वायरस का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है, संक्रमितों की संख्या 17,265 हो गई है, अबतक 543 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अबतक 2,547 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, देश में 14,175 सक्रिय कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है.
  • गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के बाद सोमवार से उन जिलों में राहत दी गई है, जहां कोरोना के मरीज नहीं है या फिर उनकी संख्या कम है.
  • हालांकि पंजाब और दिल्ली की राज्य सरकारों ने कोरोना के खतरे को देखते हुए किसी तरह की छूट न देने का फैसला किया है.
  • रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस को लेकर जी-20 देशों के साथ बैठक में शामिल हुए, उन्होंने एकजुटता से लड़ाई लड़ने की बात कही.
     यह भी पढ़ें - लॉकडाउन : पाबंदियों के बीच आज से शुरु होंगे उद्योग-धंधे, दिल्ली-पंजाब में रियायत नहीं