लॉकडाउन : पाबंदियों के बीच आज से शुरु होंगे उद्योग-धंधे, दिल्ली-पंजाब में रियायत नहीं

  • देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से आर्थिक गतिविधियों पर लगे प्रतिबंधों में सोमवार से ढील दी जा रही है, ये वो इलाके होंगे जहां कोरोना का खतरा नहीं है.
  • केंद्र सरकार लॉकडाउन के फेज 2 के लिए चार दिन पहले विस्तृत गाइडलाइन जारी कर चुकी है, दिल्ली और पंजाब ने छूट न देने का फैसला किया.
  • ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में ई-कॉमर्स कंपनियां, डेयरी और मिल्क बूथ, फल-सब्जी के ठेले, कारपेंटर, मोटर मैकेनिक की दुकाने खुलेंगी.
  • ट्रक रिपेयर के लिए हाईवे पर दुकाने व ढाबे खुलेंगे, आईटी और इससे जुड़े सेवाओं वाले दफ्तर 50 फीसदी कर्मचारियों के साथ खुलेंगे.
  • गांवों में ईंट भट्टे, कोल्ड स्टोरेज, फूड प्रोसेंसिंग इंडस्ट्री में काम शुरु होगा, बैंक और एटीयम पहले की तरह खुले रहेंगे, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा.
     यह भी पढ़ें- साधुओं को मारने वाले मुसलमान नहीं थे, नफरत फैलाना बंद करो!