लॉकडाउन : बांद्रा में इकट्ठा हुए मजदूरों को लेकर सियासत तेज, शिवसेना ने केंद्र को बताया जिम्मेदार

  • महाराष्ट्र के बांद्रा में घर जाने के लिए जुटे हजारों मजदूरों को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है, शिवसेना ने केंद्र को जिम्मेदार बताया है.
  • विपक्षी दल भाजपा ने राज्य की उद्धव सरकार और प्रदेश की पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए इसे केंद्र के खिलाफ साजिश बताया.
  • सीएम उद्धव के पुत्र आदित्य ठाकरे ने कहा, केंद्र सरकार को लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले से पहले मजदूरों को घर भेजने का इंतजाम करना चाहिए था.
  • कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने घटना की जांच की मांग की, उन्होंने कहा, प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की राजनीतिक साजिश हो रही है.
  • बता दें कि बांद्रा में 14 अप्रैल को बड़ी संख्या में मजदूर घर जाने के लिए इकट्ठा हो गए, वह सरकार से स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: न कोरोना को किया कंट्रोल, न मजदूरों का जीता भरोसा, ठाकरे पर उठे कई सवाल