सीएम ठाकरे का राज्य को संबोधन, कहा- जल्द कोरोना की दवा दुनिया के सामने होगी

  • महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राज्य को संबोधित किया।
  • सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र से बीसीजी के टीके और प्लाज्मा तकनीक इस्तेमाल करने की मंजूरी मांगी है।
  • आगे उन्होंने बताया कि मंजूरी मिलने पर प्रदेश सरकार जल्द ही कोरोना का इलाज ढूंढ कर दिखा सकती है।
  • इसी के साथ मुख्यमंत्री ने यह आशंका जाहिर की है कि राज्य में कुछ उद्योगों को शुरू किया जा सकता है।
  • सीएम ने बताया कि सबसे अधिक टेस्टिंग महाराष्ट्र में हो रही है, अब तक 10 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन 2.0 : ‘चलो घर की ओर’ कैंपेन चलाकर विनय दुबे ने इकट्ठा की थी बांद्रा में भीड़