कोरोना का कहर : पीएम मोदी ने 30 अप्रैल के बजाय 3 मई तक लॉकडाउन क्यों किया?

  • भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ाने की घोषणा कर दी है.
  • पीएम की घोषणा से पहले महाराष्ट्र, बंगाल, उड़ीसा, पंजाब की सरकारों ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन को बढ़ाया था, अब वहां भी 3 तक बंद रहेगा.
  • कहा जा रहा, एक मई को मजदूर दिवस, 2 व 3 को शनिवार-रविवार पड़ रहा था इसलिए पीएम ने 3 मई तक बंद करने की बात कही.
  • वहीं कुछ राज्यों ने सुझाव दिया था, कोरोना संक्रमण 7 से 14 दिन में दिखता है, ऐसे में 15-16 दिन से ज्यादा 19 दिन का लॉकडाउन प्रभावी होगा.
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना से लड़ाई को और बढ़ाया गया है, ऐसे में 20 अप्रैल तक विशेष कड़ाई की जाएगी.
     यह भी पढ़ें - लॉकडाउन बढ़ाने के फैसले से सहमत कांग्रेस, पूछा- गरीबों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा कब?