गुजरात: उपमुख्यमंत्री ने पैदल राजस्थान जाने वाले मजदूरों के लिए की बस की व्यवस्था

  • कोरानावायरस के चलते 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण श्रमिक पैदल ही अहमदाबाद से राजस्थान के लिए चल पड़े थे। 
  • गुजरात के उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने श्रमिकों को भोजन करवाया और फिर उनके लिए बस की व्यवस्था की।
  • जिस रास्ते से मजदूर पैदल अपने घर जा रहे थे, उसी रास्ते से नितिन पटेल गुजर रहे थे, बाद में मंत्री ने उनकी मदद की।
  • नितिन पटेल ने गृहमंत्री व उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाया, फिर उनसे सलाहल कर बस की व्यवस्था की।
  • लॉकडाउन के चलते गुजरात में काम न मिलने पर राजस्थान के मजदूर पैदल ही अपने घर की ओर लौट रहे हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए जिग्नेश मेवानी ने राज्य सरकार को सौंपे 1.50 करोड़