कोरोना से लड़ने के लिए जिग्नेश मेवानी ने राज्य सरकार को सौंपे 1.50 करोड़

  • निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने उनके मतक्षेत्र के लिए मिलने वाले धन को कोरोना से बचने के लिए जारी किया है।
  • मेवानी ने सीएम विजय रुपाणी से मतक्षेत्र के लिए मिलने वाली 1.50  करोड़ की राशि को इस्तेमाल करने की अपील की।
  • उन्होंने ट्वीट किया, ‘विधायक के तौर पर मुझे मिलने वाली राशि को सरकार वेन्टीलेटर खरीदने के लिए प्रयोग कर सकती है।’
  • इससे पहले मेवानी ने ट्वीट कर मोदी सरकार को बुलेट ट्रेन का बजट कोरोना के लिए इस्तेमाल करने की सलाह दी थी।
  • मेवानी ने कहा है कि बुलेट ट्रेन पर लगने वाले 1 लाख करोड़ को स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए।
यह भी पढ़ें: गुजरात में नहीं मिल रहा काम तो पैदल ही राजस्थान लौट रहे मजदूर