लॉक डाउन से प्रभावित दिहाड़ी मजदूरों ने रोते हुए लगाई गुहार, 'कोरोना से पहले भूख से मर जाएंगे हम'

  • देश भर में लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद दिहाड़ी मजदूर दो वक्त की रोटी पाने के लिए तरस रहे हैं।
  • एक दिहाड़ी मजदूर ने कहा कि वो लोग काफी गरीब है और सभी के 4-5 बच्चे हैं, हम लोग को ना मजदूरी मिल रहा और ना ही खाना पानी मिल रहा।
  • अन्य मजदूरों का कहना है कि कोरोना से पहले वो भूख से मर जाएंगे।
  • केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने दिहाड़ी मजदूरों के खातों में धन राशि डालने का ऐलान किया है।
  • हालांकि ऐसे भी कई मजदूर हैं, जिनके पास बैंक एकाउंट नहीं है वो रोते बिलखते अपना गुजारा कर रहे हैं।