COVID 19: लॉक-डाउन के दौरान यूपी में काला बाजारी करने वालों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई

  • यूपी की योगी सरकार ने चेतावनी दी है कि लॉक-डाउन के दौरान जरूरी सामानों की कालाबाजारी करने वालों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी.
  • यूपी 112 के एडीजी असीम अरुण ने बताया कि 112 पर पूरे प्रदेश से कॉलें आ रही हैं, जिसमें 1 हजार से अधिक सिर्फ कालाबाजारी की शिकायत को लेकर थी.
  • अधिकारी के अनुसार पुलिस मौके पर जाकर दुकानदारों को समझा रहे हैं कि MRP से ज्यादा दाम पर किसी भी सामान को ना बेचें.
  • उन्होंने बताया कि भूख की शिकायत मिलने पर खुद पुलिस वाले जाकर खाना मुहैया करा रहे हैं, इसमें सबसे अधिक 610 लोगों ने लखनऊ से मदद मांगी.
  • जहां एक तरफ आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्ती कर रही है, वहीं दूसरी ओर जरूरतमंदो को खाना और अन्य जरूरत के सामान भी मुहैया करवा रही हैं.

    यह भी पढ़ें- COVID 19: यूपी में पान मसालों और गुटखों की बिक्री-निर्माण पर लगा बैन