कोरोना का कहर : बिना चर्चा के ही पास हुआ उत्तराखंड में 53 हजार करोड़ का बजट

  • उत्तराखंड विधानसभा में बुधवार को बिना चर्चा के ही वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 53,000 हजार करोड़ रुपए का बजट पास किया गया.
  • सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना की गंभीरता और राज्य की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी, विधायक 1-1 मीटर की दूरी पर सदन में बैठे.
  • विधानसभा प्रवेश द्वार पर विधायकों, कर्मचारियों को सैनिटाइजर और मास्ट उपलब्ध करवाया गया, थर्मल स्कैनिंग के बाद प्रवेश दिया गया.
  • बजट से पहले न ही शून्यकाल हुआ और न प्रश्नकाल, सीधे बजट का भाषण शुरु हुआ, 57 मिनट तक चली कार्यवाही चली, फिर स्थगित हो गया.
  • भराड़ीसैड़ की जगह देहरादून में बजट पास कराना तय किया गया और तीन दिन वाला सत्र भी एकदिन की कार्यवाही तक सिमट गया.
     यह भी पढ़ें - कोरोना का कहर : 14 अप्रैल तक लॉकडाउन, संक्रमण से देश में 11वीं मौत