कोरोना प्रभाव: 31 मार्च तक लॉक-डाउन रहेगा भोपाल, जरूरी सेवाएं रहेंगी जारी

  • कोरोना से बचाव के मद्देनजर एमपी की राजधानी भोपाल को 31 मार्च तक लॉक डाउन रखने का आदेश जारी हुआ है।
  • इस दौरान शहर में धारा 144 लागू रहेगी, सभी जरूरी सेवाओं का परिचालन जारी रहेगा लेकिन शहर से बाहर आने जाने के लिए परमिशन लेनी पड़ेगी।
  • इस दौरान सभी सरकारी, अर्ध शासकीय समेत सभी संस्थान बंद रहेंग। इतना ही नहीं सार्वजनिक और निजी वाहनों का परिचालन भी रोक दिया गया है।
  • व्यवसायिक प्रतिष्ठान, फल, सब्जी, किराना, दूध, दवा, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और पेट्रोल पंप खुले रहेंगे. साथ ही होम डिलीवरी टिफिन सेंटर, कम्युनिटी किचेन निर्देशों के अनुसार चालू रहेंगे।
  • इसके अलावा 4 जिलों को 31 मार्च तक, 8 जिलों को 25 मार्च और 3 जिलों को 25 मार्च तक लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है।

    यह भी पढ़ें-अगले 72 घंटों तक लॉक-डाउन रहेगा भोपाल, घर बैठे मिलेंगी मेडिकल सुविधाएं और दवाइयां