कोरोना से सहमा रेलवे विभाग, 31 मार्च तक सारी पैसेंजर ट्रेने रद्द

  • भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए 31 मार्च तक मेल, सुपरफास्ट और पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दी.
  • रेलवे मंत्रालय के मुताबिक 31 मार्च तक सिर्फ मालगाड़ियां ही चलेंगी, ट्रेन में समान्य रूप से बहुत भीड़ होती है, इसलिए ये फैसला लिया गया.
  • महाराष्ट्र सरकार ने भी रविवार सुबह से 31 मार्च तक मुंबई की लोकल ट्रेन सेवा को बंद कर दिया है, अब आम लोग यात्रा नहीं कर सकेंगे.
  • रेलवे ने अबतक 12 कोरोना वायरस संक्रमित यात्रियों को ट्रेन में सफर करते हुए पकड़ा है, इन मरीजों की वजह से वायरस कई लोगों में पहुंचा.
  • रेलवे ने टिकट रिफंड सिस्टम में बदलाव करते हुए पैसा नहीं काटने का फैसला किया है, ये नियम 21 मार्च से 15 अप्रैल तक ये लागू रहेगा.
     यह भी पढ़ें - कोरोना : बिहार में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर, सड़कें सूनी, घर में कैद लोग