कोरोना से जंग : 31 मार्च तक राजस्थान लॉक डाउन, प्रदेश में अबतक 23 संक्रमित

  • कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने आवश्यक सेवाएं छोड़कर 31 मार्च तक लॉक डाउन का आदेश दिया.
  • शनिवार को सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसके बाद प्रदेश की सारी सीमाओं को सील कर दिया गया.
  • इस दौरान सरकारी दफ्तर, दुकानें, माल व तमाम प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, केवल अस्पताल व आवश्यक सेवाएं ही प्रदेश में जारी रहेंगी.
  • कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 31 मार्च तक पूरे प्रदेश में धारा- 144 लागू किया गया है, जिला अस्पतालों में आईसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे.
  • प्रदेश में अबतक 23 संक्रमित मामला सामने आ चुके हैं, 3 मरीजों को ठीक किया जा चुका है, अबतक कुल 658 सैंपल जांचे गए हैं.
     यह भी पढ़ें - कोरोना से जंग : देश में जनता कर्फ्यू आज, सबकुछ बंद