कोरोना से जंग : योगी सरकार सख्त, जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले नाप दिए जाएंगे

  • कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर लगे जनता कर्फ्यू को लेकर योगी सरकार सख्त है.
  • यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लेते हुए कहा, कोई भी जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करे तो उसपर कानूनी कार्रवाई की जाए.
  • सीएम ने गोरक्षनाथ मंदिर को भी बंद कर दिया है, लोग जनता कर्फ्यू का पालन भी कर रहे हैं, ज्यादातर सड़कें व पार्क सुबह से ही सूने दिखे.
  • जरूरी सुविधाओं को छोड़कर सबकुछ बंद किया गया है, सीएम ने कहा, भारत-नेपाल बॉर्डर पर भी किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए.
  • यूपी में अबतक 23 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, लखनऊ और आगरा में 8-8 मरीज हैं, एयरपोर्ट पर अबतक 24,580 की थर्मल स्क्रीनिंग हुई.


    यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र में बढ़ती जा रही बीमारों की संख्या, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- तीसरे स्टेज की तरफ बढ़ रहे हम