महाराष्ट्र में 24 घंटे में सामने आए 11 नए कोरोना के मामले, कुल संख्या हुई 63

  • दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, महाराष्ट्र में उनकी गिनती 63 पहुँच गई है।
  • शुक्रवार की शाम से लेकर शनिवार तक, यानि केवल 24 घंटे में 11 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
  • 11 नए सामने आए मामलों में से 10 मामले मुंबई के हैं और एक मामला पुणे का है, भारत में कुल मरीजों की संख्या 258 पहुंच गई हैं।
  • महाराष्ट्र सरकार ने इससे बचने के लिए सबको घर में ही रहने की सलाह दी है, न मानने पर लोगों के खिलाफ एफआईआर होगी।
  • साथ ही सीएम उद्धव ठाकरे ने सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की संख्या कम कर दी है, हर दिन केवल 50 प्रतिशत कर्मी ही आते हैं।
यह भी पढ़ें: बीजेपी प्रवक्ता ने पीएम मोदी को बताया अलग, कहा- शंख की आवाज से खत्म होगा कोरोना