लोगों को संकट में डालने वाली कोरोना पीड़ित गायिका कनिका कपूर पर दर्ज होगा FIR
लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कोरोना वायरस से पीड़ित गायिका कनिका कपूर पर सैकड़ों लोगों को संकट में डालने और लापरवाही बरतने की वजह से FIR दर्ज कराने का आदेश दिया है।
लखनऊ निवासी प्लेबैक सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद लखनऊ समेत देश के अन्य भागों में जहां कनिका गयीं थी हड़कंप और भय का माहौल है।
बता दें, 15 मार्च को लंदन से आने के बाद एयरपोर्ट स्टाफ से मिलीभगत कर कनिका वाशरूम के रास्ते से छिपकर निकल गईं थी, फिलहाल उन्हें अस्पताल में भर्ती और उनके माता पिता को घर में क्वारंटाइन किया गया है।
कनिका के पिता ने बताया कि लंदन से आने के बाद कनिका 3 पार्टियों में जा चुकी हैं, जहां करीब 400 लोगों से इनकी मुलाकात भी हुई थी।
हाल में पूर्व सांसद अकबर अहमद की पार्टी में कनिका की मुलाकात कई अधिकारियों और भाजपा नेताओं से हुई थी, अपनी सफाई में कनिका ने कहा कि एयरपोर्ट पर उन्होंने स्क्रीनिंग कराई थी, तब उन्हें कुछ नहीं हुआ था।