यूपी के 80 लाख श्रमिकों को 1-1 हजार देने की घोषणा कर सकते हैं सीएम योगी

  • कोरोना से चल रहे जंग के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा राज्य के 80 लाख श्रमिकों को बड़ी राहत देने की खबर सामने आ रही है.
  • कोरोना के चलते दिहाड़ी मजदूरों के रोजगार प्रभावित हो रहे हैं, इस बाबत खबर आ रही है कि सीएम योगी 1000-1000 रुपये देने की घोषणा कर सकते हैं.
  • सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने अपनी रिपोर्ट सौप दी है, लखनऊ वापस आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पर मंजूरी दे सकते हैं. 
  • कोरोना से निपटने के लिए योगी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी और दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक मदद देने के लिए योगी ने वित्त मंत्री की अध्यक्षता वाली कमिटी से रिपोर्ट मांगा था.
  •  राज्य में 20 लाख से अधिक श्रम विभाग के पंजीकृत मजदूर हैं, नगर विकास के 16 लाख दिहाड़ी सफाई कर्मचारी समेत कुल मिलाकर 80 लाख मजदूरों को योगी सरकार सौगात दे सकती है.

    यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के बाद सीएम योगी ने की जनता कर्फ्यू के पालन की अपील