एमपी सियासत : सीएम कमलनाथ ने दिया इस्तीफा, 15 महीने में ही गिरी कांग्रेस सरकार 

  • मध्य प्रदेश में जारी सियासी उठापठक के बीच शुक्रवार को सीएम कमलनाथ ने इस्तीफा दे दिया, उन्होंने कहा, वह जल्द ही राज्यपाल को इस्तीफा सौंप देंगे.
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, भाजपा को 15 साल मिले और मुझे राज्य सरकार चलाने के लिए 15 महीने, उसमें भी ढाई महीने आचार संहिता में गुजरे.
  • उन्होंने कहा, इन 15 महीनों में राज्य का हर नागरिक गवाह है कि मैने राज्य के लिए कितना काम किया है, भाजपा को ये काम रास नहीं आया.
  • दिग्विजय सिंह ने कहा, सत्ता और पैसे के दम पर बहुमत वाली सरकार को अल्पमत में लाया गया और अब सत्ता पर कबिज होने की कोशिश हो रही.
  • भाजपा के पास कुल 106 विधायकों का समर्थन है, शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी विधायकों का राज्यपाल के सामने परेड करवाया था.
     यह भी पढ़ें - एमपी सियासत : फ्लोर टेस्ट के पहले ही इस्तीफे का ऐलान कर सकते हैं सीएम कमलनाथ