महाराष्ट्र: पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी का केंद्र व राज्य सरकार से आग्रह, कोरोना से गरीबों को करें सुरक्षित

  • महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सतीश चतुर्वेदी ने ट्वीट कर केंद्र व सभी राज्य सरकारों से आग्रह किया कि वें गरीबों के बारे में सोचें।
  • सतीश चतुर्वेदी ने लिखा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोरोनावायरस जैसे संक्रमण से हर व्यक्ति बचे।
  • साथ ही उनका कहना है कि एक ऐसी योजना लाई जानी चाहिए जिससे लाइन में खड़ा अंतिम व्यक्ति भी भूखा न रह पाए।
  • सतीश चतुर्वेदी का कहना है कि समाज के उस वर्ग का खास ध्यान रखा जाना चाहिए जिसमें ठेला वाले, पेंटर्स, मजदूर आदि शामिल हैं। 
  • अपनी ओर से उन्होंने सुझाव दिया कि इस वर्ग के लिए न्यूनतम बुनियादी आय के अस्थायी प्रावधान किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सिंगापुर में फंसे 50 छात्रों को उद्धव ठाकरे का भरोसा, सुनिश्चित करेंगे सुरक्षित वापसी