पीएम मोदी के बाद सीएम योगी ने की जनता कर्फ्यू के पालन की अपील

  • कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने के लिए पीएम मोदी के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश की जनता से जनता कर्फ्यू के पालन का आह्वान किया.
  • योगी ने ट्वीट किया कि, 'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हम सब देशवासियों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ में सहयोग देने का आग्रह किया है.'
  • उन्होंने आगे लिखा, 'हम सब मिल कर इस आग्रह का सम्मान करते हुए पूरी निष्ठा व अनुशासन के साथ इसका पालन करें और कोरोना को मात दें.'
  • इससे पहले पीएम मोदी ने कहा था कि कोरोना वायरस से बचने के लिए भारतवासियों को संकल्प लेना पड़ेगा और सभी से 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के पालन की अपील की.
  • यूपी सरकार ने इसे अभी तक महामारी नहीं घोषित किया है लेकिन सीएम योगी ने प्रशासन को सख्त आदेश दिए हैं, साथ ही अग्रिम आदेश तक सभी स्कूल कालेज भी बंद रखने का आदेश दिया है.

    यह भी पढ़ें- यूपी विश्वनाथ और राम भगवान की भूमि है, इसलिए हम कोरोना को यहां से भगा देंगे: केशव मौर्या