मध्य प्रदेश: SC ने दिया कल फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश, कमलनाथ सरकार की बढ़ी मुसीबत
मध्य प्रदेश में मचे सियायी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने कल यानि 19 मार्च को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश कमलनाथ सरकार को दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने कल फिर से विधानसभा का सत्र बुलाने और राज्य सरकार को कल शाम 5 बजे तक बहुमत साबित करने को कहा, जिसकी वीडियोग्राफी कराने का आदेश भी दिया.
अदालत ने साफ कर दिया कि कांग्रेस के बागी विधायकों को विधानसभा मेंं आनेे के लिए कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा साथ ही एमपी और कर्नाटक के महानिदेशकों को विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा.
भाजपा के वकील ने कहा कि सभी 16 विधायक अपने इस्तीफे की मांग को लेकर अडिग हैं, उनकी मांग है कि या तो इस्तीफा स्वीकार हो या उन्हें अयोग्य करार दिया जाए.
कांग्रेस के वकील ने 2 हफ्ते से समय की मांग की थी और कहा कि राज्यपाल को फ्लोर टेस्ट का आदेश देने का अधिकार नहीं है. वर्तमान स्थिति में कमलनाथ सरकार अल्पमत में है, इस फैसले से सत्ता खोने का खतरा और बढ़ गया है.