योगी द्वारा गिनाई गई उपलब्धियों को अखिलेश ने बताया झूठा, बोले- भाजपा नफरत फैलाने वाली पार्टी
यूपी में तान साल का कार्यकाल पूरे होने पर सीएम योगी द्वारा गिनाई गई उपलब्धियों पर अखिलेश ने उन कार्यों की सत्यता का प्रमाण मांगा.
योगी पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि झूठा प्रचार नहीं करना चाहिए, और जिनके आदर्श हिटलर के मंत्री रहे हों उनसे इमानदारी की उम्मीद नहीं की जा सकती.
भाजपा को निशाने पर लेते हुए सपा नेता ने कहा कि उनके द्वारा किए गए एक भी वादे नहीं पूरे किए गए हैं और ना ही भाजपा अपने घोषणा पत्र के प्रति ईमानदार है.
प्रदेश में बढ़ते अपराध का हवाला देते हुए पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि राज्य के लोगों में खौफ का माहौल है और किसान, नौजवान, व्यापारी सभी भाजपा से परेशान हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि योगी द्वारा गिनाई उपलब्धियों सपा की देन हैं, सरकार की नियत पर सवाल करते हुए कहा कि भाजपा का ना कोई विजन है और ना कोई योजना.