मध्य प्रदेश: बड़ी उलटफेर की तैयारी में कांग्रेस, भाजपा विधायकों के साथ होने का किया दावा

  • जहां एक ओर कमलनाथ सरकार के बागी विधायक वापस आने के लिए राजी नहीं है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस मंत्री पीसी शर्मा ने भाजपा विधायकों के साथ होने का दावा किया है.
  • मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में हुई कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में पीसी शर्मा ने कहा कि बेंगलुरू में बंदी कांग्रेस विधायकों से ना मिलने देना अलोकतंत्रिक है.
  • शर्मा ने कहा कि भाजपा के इशारे पर कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी हुई और पुलिस ने मिलने नहीं दिया, मंत्री ने आगे कहा कि बागी विधायकों से मिलने अब कमलनाथ जाएंगे.
  • बेंगलुरू से आ रहे बागी विधायकों के बयान पर सीएम ने कहा कि उनपर दबाव बनाया जा रहा है और उन विधायकों के बिना फ्लोर टेस्ट कराना बेमानी और अलोकतांत्रिक होगा.
  • कांग्रेस और भाजपा की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई संभव है, इस दौरान कमलनाथ ने कहा वो सब एकजुट हैं औऱ भाजपा के षड्यंत्र का जल्द ही अंत होगा.

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेताओं से नहीं मिलना चाहते बागी विधायक, दिग्विजय पर लगाए गंभीर आरोप